IANS

अमेरिका में जंगल की आग से हजारों एकड़ में तबाही

वॉशिंगटन, 3 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और न्यू मेक्सिको के जंगलों में लगी भीषण आग से हजारों एकड़ जमीन पर बने घर जलकर खाक हो गए।

आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। ऑरेंज काउंटी दमकल प्रशासन के अनुसार, लॉस एंजेलिस के लगभग 50 मील दक्षिण में कैलिफोर्निया के लागुना बीच के इलाके की वनस्पतियों में लगी आग से लगभग 250 एकड़ जमीन बर्बाद हो गई। 400 से अधिक अग्निशामक आग पर नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

एलिसो फायर के रूप में नामित आग से अब तक किसी के हताहत होने या भवनों के नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन लगुना बीच के आसपास से निकासी प्रक्रिया जारी है। शनिवार तक लगभग 2,000 निवासियों को यहां से निकाला जा चुका है।

अमेरिकी वन विभाग के प्रवक्ता जिम मैकेंसन ने ‘सीएनएन’ को शनिवार को बताया, कोलाराडो ला प्लाटा काउंटी में आग को 416 फायर का नाम दिया गया है। इससे अभी तक 1,100 एकड़ की जमीन जलकर खाक हो गई है।

वहीं, शनिवार सुबह तक घास और लकड़ियों की वजह से आग का फैलना जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close