IANS

आनंदा डेयरी ने दिल्ली में 200 नए आउटलेट्स खोले

नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)| प्रमुख डेयरी और डेयरी उत्पाद निर्माता आनंदा ने ‘विश्व दूध दिवस’ के अवसर पर शनिवार को दिल्ली/एनसीआर में 200 नए आउटलेट्स के उद्घाटन किए।

कंपनी ने बताया कि उसने इन स्टोर्स पर 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जहां कंपनी अपने ग्राहकों को पोषक और शुद्ध दूध और दूध से बने उत्पाद मुहैया कराएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, आनंदा डेयरी अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण डेयरी उत्पाद उचित मूल्य पर सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने इसी साल फरवरी में राजधानी में 105 दुकानें खोली थी। कंपनी का लक्ष्य 30 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करना है और 200 नई दुकानों से 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। आनंदा डेयरी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 500 दुकानें खोलने तथा 1500 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का है।

आनंदा समूह के संस्थापक और अध्यक्ष राधेश्याम दीक्षित ने कहा, आनंदा अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के पोषक डेयरी उत्पादों की आपूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है। हम अपने प्रत्येक कार्य में ग्राहकों के हितों का ध्यान रखते हैं और ग्राहकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। इससे पहले हमने एक दिन में आनंदा की 105 दुकानें खोली थीं और अब 200 दुकानें खोलकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस उपलब्धि से हमारी विविधतापूर्ण उत्पाद श्रंखला हमारे ग्राहकों के और समीप होगी।

इस मौके पर कंपनी ने ‘आनंदा उत्सव’ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पोषक उत्पादों पर कई प्रकार की छूट दी जा रही है। ग्राहक 2-4 जून (2018) तक सुप्रीम मिल्क या आनंदा टोन्ड मिल्क की खरीद पर 500 मि.ली. दूध का पैक मुफ्त में पा सकते हैं, जबकि 200 ग्राम दही पर 85 ग्राम दही मुफ्त मिलेगी। यही नहीं, 5 से 24 जून (2018) तक आनंदा घी के साथ फ्लेवर्ड आनंदा मिल्क की एक बोतल मुफ्त मिलेगी, प्रत्येक एक लीटर टोन्ड दूध के साथ 200 मि.ली. दूध मुफ्त और प्रत्येक 400 ग्राम आनंदा दही के साथ 85 ग्राम दही का पैक मुफ्त मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close