IANS

अमेरिका संग आयात शुल्क विवाद पर डब्ल्यूटीओ पहुंचा ईयू

जेनेवा, 2 जून (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ (ईयू) ने विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) के विवाद निपटान ढांचे के तहत इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर शुल्क लगाने के फैसले पर अमेरिका के साथ परामर्श का अनुरोध किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, डब्लूटीओ के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर शुक्रवार को बताया कि डब्लूटीओ सचिवालय को ईयू से एक अनुरोध प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने ‘अमेरिका द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर लगाए शुल्क पर धारा 232 के तहत’ अमेरिका के साथ परामर्श की मांग की है।

डब्लूटीओ में किसी विवाद के निपटारे के लिए आधिकारिक रूप से परामर्श का अनुरोध किया जाता है। अगर 60 दिन बाद परामर्श से मामला नहीं सुलझता है, तो ईयू इस मामले में पैनल द्वारा निर्णय करने का अनुरोध कर सकता है।

विश्वव्यापी विरोध के बावजूद, अमेरिकी प्रशासन ने मार्च में इस्पात के आयात पर 25 फीसदी और एल्युमीनियम आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ईयू, कनाडा और मैक्सिको को इस्पात व एल्युमीनियम शुल्क में दी जा रही अस्थायी छूट में विस्तार करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ईयू ने यह कदम उठाया है।

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विलबुर रॉस ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पिछले दो महीने से चल रही बातचीत किसी सौदे के नतीजे पर पहुंचने में विफल रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close