लोबेरा के साथ अनबन के कारण गोवा से अलग हुए लेंजारोते
गोवा, 2 जून (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सत्र में एफसी गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पेनिश मिडफील्डर मैनुअल लेंजारोते ने कोच सर्गियो लोबेरा से हुई अनबन के बाद क्लब से अलग होने का फैसला किया है। लेंजारोते ने पिछले सीजन गोवा के लिए कुल 13 गोल दागे थे और क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे। गोवा के लिए फेरान कोरोमिनास ने सबसे अधिक 18 गोल किए थे।
स्पनिश क्लब रियल जारागोज से खेल चुके 34 वर्षीय लेंजारोते ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैंने फरवरी में क्लब से कह दिया था कि मैं टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा और एक वर्ष के लिए जिस अनुबंध पर मैंने हस्ताक्षर किए थे उसे स्वीकार नहीं किया।
लेंजारोते ने कहा, इसका कारण कोच के साथ मेरी व्यक्तिगत समस्याएं हैं और मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहता।
कोरोमिनास और लेंजारोते के शानदार प्रदर्शन के दम पर गोवा ने चौथे सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वह सेमीफाइनल में हालांकि चेन्नयन एफसी से हार गया था।