प्रकृति के कहर से नदियों में बहाव हुआ तेज़ , दो लोगों सहित चार मवेशी बहें
चारधाम यात्रा पर भी पड़ा असर, नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में जारी किया गया हाई अलर्ट
उत्तराखंड में शुक्रवार को टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में बादल फटने से नदियों ने उग्र रूप धारण कर लिया है। नदियों का तेज़ होने से नदियों से सटे गांवों में बाढ़ जैसा माहौल हो गया है।
उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटने से नालों में बहाव तेज़ हो गया है। बहाव इतना तेज़ था कि पौड़ी में दो गोशालाएं ही बह गई। इससे चार मवेशियों की मौत हो गई। नदियों के बहाव के कारण उत्तरकाशी में एक बच्ची और देहरादून में युवक के बहने की सूचना मिली है।
भीषण बारिश के कारण चमोली में मार्गों पर मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे आठ घंटे बंद रहा। स्थिति साफ होते ही यात्रा फिर से शुरू हुई। मौजूदा समय में बादल फटने से प्रभवित सभी इलाकों में राहत व बचाव कार्य जारी है।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में मौसम के कारण चारधाम यात्रा मार्गो पर यात्रियों को सतर्क कर दिया गया है।