Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

आपदा के आने से पहले ग्राम प्रधानों को सचेत करेगा जिला आपदा कंट्रोल रूम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आँधी तूफान से हुए नकसान का लिया जायज़ा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से शुक्रवार को प्रदेश में अतिवृष्टि/आँधी तूफान से हुए नकसान की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए कि समय-समय पर फोन के माध्यम से सभी जिलों की आपदा की जानकारी प्राप्त करें। आपदा से संबंधित किसी भी घटना की जानकारी तुरंत ही उच्चाधिकारियों को दी जाए। उन्होंने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से सभी जिलों की जान माल के नुकसान की भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्रदेश में अतिवृष्टि/आँधी तूफान से हुए नकसान की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ” अगले तीन माह वर्षाकाल के दौरान विशेष सतर्कता की जरूरत है। सभी जिलाधिकारी आपदा के लिए सतर्क रहें और जल्द से जल्द रिस्पांस करें। इसके साथ ही जिला आपदा कंट्रोल रूम का भी लगातार निरीक्षण करते रहें। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।”

सीएम ने जिलाधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत निरन्तर जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहने के भी निर्देश दिए हैं। सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की फोन नम्बर की लिस्ट अपडेट रखने की बात कही है, ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर उनसे जल्द संपर्क किया जा सके।

” शुक्रवार को उत्तरकाशी एवं पौड़ी में 28 मीमी. की बारिश हुई जबकि देहरादून में 40 मी.मी. बारिश हुई। उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील के गंगटाड़ी में एक बच्ची के बहने की सूचना मिली है। जबकि पौड़ी जनपद के चाकीसैंण तहसील के बुमोच में अतिवृष्टि से चार पशुओं की हानि हुई है।” सीएम रावत ने कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close