Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में फिर एक बार प्रकृति ने दिखाया अपना विकराल रूप

चार जगहों पर बादल फटे, राहत कार्य जारी

उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में शुक्रवार को उत्तरकाशी, टिहरी के साथ चार जगहों पर बादल फटने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुदरत के कहर के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 36 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। राहत कार्य के लिए प्रदेश सरकार ने सेना और आईटीबीपी की मदद ली है।

बदल फटने की घटना के बाद बचाव दलों को उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में भेज दिया गया है। बादल फटने के बाद राजधानी देहरादून में भी तेज़ बारिश हुई। बचाव दलों अपनी टीमों के साथ उत्तरकाशी, टिहरी के अलावा पौड़ी व बालाकोट में राहत कार्यों में लगी हुई हैं।

शुक्रवार शाम से ही प्रदेश के कई मैदानी क्षेत्रों में तेज़ हवाएं और बारिश जारी है। ( फोटो – एएनआई )

उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से बद्रीनाथ मार्ग पर यात्रा रोक दी गई है। इससे पहले भी 2013 में प्रकृति उत्तराखंड में अपना विकराल रूप दिखा चुकी है। जून 2013 की त्रासदी में 4,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close