रियल स्टेट क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा : पुरी
गुरुग्राम, 1 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को रियल स्टेट क्षेत्र की समस्याओं का समधान करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि सरकार घर खरीदने वालों और घर बनाने वाले रियल स्टेट क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का जल्द परामर्श के जरिए समाधान करेगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में भवन निर्माताओं और खरीदारों से परामर्श शुरू करने और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए पहले ही सलाहकार समितियों का गठन किया है, ताकि बिना विलंब किए सस्ता मकान सुलभ हो सके।
पुरी ने कहा कि रियल स्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (रेरा) और भवन निर्माताओं से जुड़े मुद्दों को भी सलाहकार समिति के सदस्य सुलझाएंगे।
पुरी यहां नेशनल रियल स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) की ओर से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद और रोजगार सृजन में महती योगदान है, इसलिए केंद्र सरकार इस क्षेत्र की चिंताओं व समस्याओं का समाधान करने को लेकर प्रतिबद्ध है।