IANS

प्रबंधन के छात्रों से सफलता का मंत्र साझा करेंगे प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| अपार इंडिया मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से शनिवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उद्योग जगत की भविष्य में कमान संभालने वाले भावी नेतृत्वकर्ताओं के साथ सफलता का मंत्र साझा करेंगे।

अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन) की ओर से टीआईएसएस-एसवीई के सालाना दीक्षांत समारोह का आयोजन 2 जून को नई दिल्ली में किया जाएगा।

अपार इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जैन ने कहा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षा पूरी कर करियर शुरू करने जा रहे छात्रों को मूल्यवान सुझाव देंगे। यह छात्रों के लिए विशेष दिन होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस दिन पूर्व राष्ट्रपति के भाषण और उनके विचारों से दीक्षांत समारोह में मौजूद छात्रों का ज्ञानवर्धन होगा और वह अपने करियर के लिए उपयोगी सुझाव हासिल कर सकेंगे।

अपार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक अपार जैन ने कहा कि दीक्षांत समारोह में मौजूद छात्रों को प्रणब मुखर्जी की वक्तव्य से प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स को पूरा कर लिया है, उन्हें इस दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति डिप्लोमा प्रदान करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close