बजाज ऑटो की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्मात बजाज ऑटो की बिक्री में मई में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात किए गए वाहनों का आंकड़ा भी शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री 4,07,044 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 3,13,756 वाहन बेचे थे।
समीक्षाधीन अवधि में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 2,24,625 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 1,74,047 वाहनों की बिक्री की थी।
इसी प्रकार से कंपनी द्वारा किए गए कुल निर्यात में मई में 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और बजाज ऑटो ने कुल 1,82,419 वाहनों का निर्यात किया, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 1,39,709 वाहनों का निर्यात किया था।
कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री में मई में 24 फीसदी की वृद्धि हुई और कंपनी ने कुल 3,42,595 वाहन बेचे, जबकि साल 2017 के मई में कंपनी ने कुल 2,77,115 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।
इसके अलावा कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 76 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और मई में कुल 64,449 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई में कुल 36,641 वाहनों की बिक्री हुई थी।