IANS

टीएचडीसीआईएल ने मनाया स्व्च्छता पखवाड़ा

ऋषिकेश (उत्तराखंड), 1 जून (आईएएनएस)| टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने यहां स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया, जिसका समापन गुरुवार टीएचडीसीआईएल के कॉरपोरेट कार्यालय में हुआ।

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, 16 से 31 मई तक चले स्वच्छता पखवाड़े का समापन एक कार्यशाला के साथ हुआ। कंपनी के निदेशक (तकनीकी) एच.एल. अरोड़ा ने कार्यशाला को संबोधित किया और स्वच्छ भारत अभियान में निगम के योगदान पर प्रकाश डाला।

बयान के अनुसार, पखवाड़े का शुभारंभ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ हुई थी। कंपनी के निदेशक (वित्त) श्रीधर पात्र ने सभी को शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त कंपनी के निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल ने स्वच्छता सामग्री से भरे दो मिनी ट्रक टिहरी विस्थापित क्षेत्र पथरी तथा इंदिरा नगर कॉलोनी में वितरण के लिए गंगाभवन गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसमें स्वच्छ पेयजल हेतु वाटरकूलर, फ्रिज, कूड़ेदान आदि सामान शामिल थे।

बयान के अनुसार, स्वच्छता पखवाड़े के दौरान टीएचडीसी के विभिन्न परियोजना स्थलों ऋषिकेश, टिहरी, पीपलकोटी, कोटेश्वर, खुर्जा एवं ढुकवां में साफ-सफाई के साथ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close