शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 95 अंक नीचे
मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 95.12 अंकों की गिरावट के साथ 35,227.26 पर और निफ्टी 39.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,696.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.6 अंकों की तेजी के साथ 35,373.98 पर खुला और 95.12 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 35,227.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,438.22 के ऊपरी और 35,177.35 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। बजाज-ऑटो (5.13 फीसदी), मारुति (3.01 फीसदी), भारती एयरटेल (2.73 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.75 फीसदी) और टाटा मोर्ट्स (1.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – टाटा स्टील (2.62 फीसदी), ओएनजीसी (2.48 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.38 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.96 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.95 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 161.30 अंकों की गिरावट के साथ 15,852.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 270.49 अंकों की गिरावट के साथ 16,978.96 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.3 अंकों की तेजी के साथ 10,738.45 पर खुला और 39.95 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 10,696.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,764.75 के ऊपरी और 10,681.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें वाहन (0.67 फीसदी), दूरसंचार (0.43 फीसदी) और ऊर्जा (0.18 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – बिजली (1.89 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.69 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.26 फीसदी), रियल्टी (1.07 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 715 शेयरों में तेजी और 1,984 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।