गोवा : अस्वस्थ पर्रिकर के लिए हिंदू सम्मेलन में होगी विशेष प्रार्थना
पणजी,1 जून (आईएएनएस)| गोवा में चार जून को होने वाले अखिल भारतीय हिंदू सम्मेलन में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का वर्तमान में अमेरिका के एक अस्पताल में अग्नाशय के कैंसर का इलाज चल रहा है।
कार्यक्रम के आयोजकों में से एक चारूदत्ता पिंगले ने पणजी में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, गोवा के मुख्यमंत्री बेदाग व सिद्धांतों वाले हैं। दुर्भाग्य से वह कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। इसलिए हम उनके स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे व शुभकामनाएं देंगे।
पिंगले ने कहा, कई सम्मानित शख्सियत सम्मेलन में भाग ले रही हैं।
पर्रिकर का न्यूयॉर्क स्थित एक अस्पताल में मार्च 2018 से इलाज चल रहा है।
गोवा के इस कार्यक्रम में नेपाल, श्रीलंका व बांग्लादेश के साथ 19 राज्यों के 180 हिंदू संगठनों के 650 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
पिंगले ने कहा इस सम्मेलनन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हिंदुओं से जुड़े मुद्दों को हल करने में विफलता पर चर्चा होगी। इसमें गौ वध पर कानून नहीं बनाना भी शामिल है।
मध्य प्रदेश की साध्वी सरस्वती द्वारा गोवा सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान गोमांस खाने वाले को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने के बयान से यह सम्मेलन 2017 में चर्चा में आया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया। सम्मेलन के इस संस्करण में सरस्वती भाग नहीं ले रही हैं।