IANS
मोरक्को ने फिलीस्तीन को मानवीय सहायता भेजी
रबात, 1 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी दूतावास जेरूसलम से तेल अवीव स्थानांतरित होने के बाद से फिलीस्तीन में हो रहे प्रदर्शनों में हजारों लोगों की मौत को देखते हुए मोरक्को ने गाजापट्टी, रामल्ला और जेरूसलम में मानवीय सहायता और मेडिकल टीम भेजी है। मोरक्को दूतावास द्वारा गुरुवार को साझा की गई सूचना के मुताबिक, मोरक्को द्वारा गाजापट्टी में एक क्षेत्रीय अस्पताल के लिए उपकरण भी भेजे गए।
मोरक्को के सुल्तान मोहम्मद 6 ने कासाब्लैंका में मोहम्मद 5 हवाईअड्डे पर विमान में मानवीय सामग्री को लादे जाने का निरीक्षण किया।
इस सामग्री में 113 टन खाद्य सामग्री और 5,000 कंबल शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह मेडिकल टीम मेडिकल-सर्जिकल क्षेत्रीय अस्पताल में काम करेगी, जहां 13 डॉक्टरों और 21 नर्सो सहित 97 कर्मचारी कार्यरत हैं।