VIDEO : थराली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री ने दी जनता को बधाई
थराली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी मुन्नी देवी को जीत मिली
थराली विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के लोगों को बधाई दी है।
थराली उपचुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर हमारी सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है। pic.twitter.com/CXNxCRrlSU
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) May 31, 2018
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लोगों को बधाई देते हुआ कहा,” मैं थराली समेत प्रदेश की समस्त जनता को विश्वास दिलाता हूं, कि आपने जो भरोसा हम पर जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हम मन वचन कर्म से, आपके सहयोग के साथ एक बेहतर उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
उत्तराखंड की थराली विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मुन्नी देवी को जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी हर राउंड में बढ़त बनाई रही और कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम टम्टा को हराने में कामयाब हो गई।
थराली विधानसभा उपचुनाव में पांच प्रत्याशी लड़े थे, चुनाव 28 मई 2018 को मतदान हुआ था। 28 मई को हुए चुनाव में कुल 53,048 वोट डाले गए थे।थराली में 28 मई को 53.43 फीसदी वोटिंग हुई थी और मतगणना कुल 15 राउंड में हुई। लगातार आगे रहने के बाद अंत में बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी को जीत मिली।
मुख्यमंत्री ने इस भाजपा की इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड की जनता को दिया है।