IANS

जम्मू एवं कश्मीर हवाईअड्डे पर बैगेज आइडेंटिफिकेशन खत्म करने की सराहना

श्रीनगर, 31 मई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को नागरिक उड्ययन मंत्रालय द्वारा राज्य के हवाईअड्डों पर बैगेज आइडेंटिफिकेशन की प्रक्रिया को समाप्त करने के फैसले का स्वागत किया।

महबूबा ने ट्वीट कर कहा, सुरेश प्रभुजी की आभारी हूं। यह निर्णय असुविधा को कम करने और यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मैं उनसे बजट यात्रियों के भार को कम करने के लिए जम्मू एवं कश्मीर में विमानों के टिकट मूल्यों को भी कम करने का आग्रह करूंगी।

इससे पहले श्रीनगर, लेह और जम्मू हवाईअड्डे पर बैगेज आइडेंटिफिकेशन की अनिवार्य प्रक्रिया को समाप्त करने के निर्णय की घोषणा करते हुए नागरिक उड्ययन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा , नागरिकों की सुविधा को बढ़ाने के अभियान के अंतर्गत, हमने जम्मू, श्रीनगर, लेह हवाईअड्डे के यात्रियों के लिए बैगेज आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है।

उन्होंने कहा, हम आपकी यात्रा को सुहावना और परेशानी-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close