असम के जुबीन गर्ग पेटा पुरस्कार से सम्मानित होंगे
गुवाहटी, 31 मई (आईएएनएस)| असमिया गायक जुबेन गर्ग को जानवरों की बलि के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार की पक्षधर संस्था पेटा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
हाल ही में मंदिर के पास एक समारोह में प्रस्तुति देते हुए लोकप्रिय गायक ने पशु बलिदान पर अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए।
सेलिब्रिटी एंड पब्लिक रिलेशंस के पेटा इंडिया एसोसिएट डायरेक्टर सचिन बंगेरा ने कहा, करुणा के इस कार्य के लिए उन्हें ‘हीरो टू एनिमल अवॉर्ड’ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, सभी धर्म करुणा की बात करते हैं, किसी भी धर्म में जानवरों को मारने या खाने की आवश्यकता नहीं होती, जानवरों को मारना क्रूरता है।
बंगेरा ने कहा, हम जुबीन की प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने पशुओं की बलि के खिलाफ आवाज उठाई।
पेटा इंडिया का ‘हीरो टू एनिमल अवॉर्ड’ अभिनेत्री रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, जरीन खान, असिन और हास्य अभिनेता साइरस ब्रोचा को मिल चुका है।