IANS

नगालैंड : लोकसभा उपचुनाव में एनडीपीपी को बढ़त

कोहिमा, 31 मई (आईएएनएस)| नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में नगालैंड की सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी नगा पीपुल्स फ्रंट के अपने प्रतिद्वंद्वी सी.अपोक जमीर से आगे चल रहे हैं।

नगालैंड में उपचुनाव के लिए मतदान 28 मई को हुआ था।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि येपथोमी 137,70 वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी जमीर से आगे चल रहे हैं।

नगालैंड के पूर्व मंत्री येपथोमी को अब तक 501,903 वोट मिले हैं, जबकि जमीर को 364,633 वोट हासिल हुए हैं। अपोक जमीर राज्यसभा के पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री एस.सी.जमीर के बेटे हैं।

अब तक 3,563 वोट नन ऑफ द एबव (नोटा) विकल्प को मिले हैं।

एनडीपीपी उम्मीदवार को सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस के गठबंधन सहयोगियों का समर्थन हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी व जनता दल-युनाटेड शामिल हैं।

कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने जमीर का समर्थन किया है।

राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए नीफियू रियो के अपने संसदीय सीट छोड़ने के बाद लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close