IANS

जानवरों का ब्रांड बनाने का समर्थन नहीं कर सकती : पेरिस जैक्सन

लॉस एंजेलिस, 31 मई (आईएएनएस)| मॉडल-अभिनेत्री पेरिस जैक्सन ने कहा कि उन्होंने अचानक डायर फैशन शो इसलिए छोड़ा क्योंकि वह जानवरों को ब्रांड के रूप से इस्तेमाल और उनकी पिटाई करते हुए नहीं देख सकती हैं।

‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस फ्रांस में डायर कोचर स्प्रिंग/समर 2019 क्रूज संकलन को गुस्से में आकर छोड़ कर चलीं गईं।

20 वर्षीय मॉडल ने ट्विटर पर मंगलवार को एक बयान जारी कर लिखा, स्पष्ट रूप से बता दूं मैंने शो में मैंने किसी प्रकार का विघ्न नहीं डाला। मैं चुपचाप सीट से उठकर चली गईं, मैंने कोशिश की इस दौरान कोई बवाल न हो। मैं पशुओं को ब्रांडेड या उन्हें मरते हुए नहीं देख सकती हूं। मैं फैशन की दुनिया की दुश्मन नहीं बन रही हूं लेकिन मैं हमेशा ऐसी ही रहूंगी।

‘पीपुल डॉट कॉम’ को एक करीबी सूत्र ने बताया कि पेरिस ने शो इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह डायर द्वारा आयोजित शो में घोड़ों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर चिंतित थीं जहां महिला मॉडलों द्वारा घोड़ों की सवारी का प्रदर्शन किया जा रहा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close