IANS

भविष्य में सिनेमाघर हो जाएंगे संग्रहालय जैसे : नसीरुद्दीन शाह

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि 50 वर्षो के भीतर भविष्य कंप्यूटर और वेब के साथ जुड़ेगा और सिनेमाघरों को वह संग्रहालयों के रूप में देख रहे हैं।

नसीरुद्दीन ने कहा, भविष्य में कंप्यूटर और वेब शामिल हैं। मुझे लगता है कि 50 वर्षो के भीतर, सिनेमा हॉल महज बनकर संग्रहालय रह जाएंगे। लोग यह देखने जाएंगे कि यहां इतने सारे लोग बैठते थे और पॉपकॉर्न खरीदते थे और यहां पर्दे पर फिल्म दिखाई जाती थी।

उन्होंने कहा, और उस समय के लोग हैरान होंगे कि हजारों लोग एक साथ फिल्म देखने के लिए आते थे। यह एक त्रासदी है, फिल्में एक सांप्रदायिक अनुभव हैं, और अधिक से अधिक व्यक्तिगत बन रही है।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगले 100 वर्षो में बच्चे अपने सिर में टेलीफोन लगाकर पैदा होंगे।

इन दिनों उन्हें जेईई5 पर डिजिटल शो ‘जीरो केएमएस’ में नजर आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close