जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने ‘हॉर्लिक्स मिशन पोषण’ लांच किया
गुरुग्राम, 31 मई (आईएएनएस)| जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर के ब्रांड हॉर्लिक्स ने गुरुवार को अपने ब्रांड एम्बेसडर एवं अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ ‘हॉर्लिक्स मिशन पोषण’ के लांच की घोषणा की।
सरकार के राष्ट्रीय पोषण अभियान को सहयोग करते हुए ‘हॉर्लिक्स मिशन पोषण’ बच्चों के पहले 1000 दिनों पर केंद्रित है तथा इसका उद्देश्य कुपोषण, मंद विकास तथा शिशु मृत्युदर में सुधार करना है।
अमिताभ बच्चन पूरे साल इस मिशन के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से अनेकों गतिविधियों का हिस्सा लेंगे, जिनमें गांवों और स्कूलों में 12 घंटों का लाइव टेलीथॉन एवं जागरूकता शिविर शामिल हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की समस्या के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बच्चों के शुरुआती 1000 दिनों पर है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक और प्रतिरोधी शक्ति के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।