VIDEO : भारत में मानसून ने दी दस्तक, केरल के कई इलाकों में हुई तेज़ बारिश
निजी एजेंसी स्काईमेट ने दी भारत में मानसून आने की जानकारी
मौसम पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार केरल में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है।
कुछ दिनों पहले ही केरल के कई इलाकों में तेज़ बारिश हुई है। केरल में आमतौर पर मानसून एक या दो जून को आता है।स्काईमेट के मुताबिक केरल पर मानसून जैसी स्थितियां बन गई हैं। केरल के सभी मौसम केंद्रों पर दो दिन से बारिश रिकॉर्ड की गई है। हवा की गति भी मौसम के अनुकूल है। ऐसे में लगता है कि मानसून केरल पहुंच चुका है।
31 मई मौसम पूर्वानुमान: कर्नाटक में मॉनसून का आगमन; दिल्ली और राजस्थान में आँधी तूफान #Karnataka #Monsoon #Delhi #Rajasthan @Newskarnataka @TOIDelhi @zeerajasthan_ pic.twitter.com/YDkWoY20Xz
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 30, 2018
स्काईमेट ने अपने अनुमान में मानसून के आने की सूचना दे दी है वहीं भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मानसून केरल पहुंचेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगर केरल और उससे सटे दूसरे राज्यों के 14 मौसम केंद्रों में 60 फीसदी पर दो दिन लगातार 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज होती है, तो इसका मतलब होता है कि मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष जून से सितंबर के बीच 97 फीसदी बारिश की उम्मीद है।
Skymet Weather’s VP of Meteorology, @Mpalawat talks about the onset of Monsoon 2018 over Kerala https://t.co/jtbyxD9kVC
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 28, 2018
स्काईमेट के मौसम पूर्वानुमान में यह बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर-पश्चिम और दक्षिणपूर्व राजस्थान, विदर्भ, दक्षिण हरियाणा और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर लू की स्थिति जारी रही। वहीं असम के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक दो जगहों पर भारी बारिश हुई। केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी गई।