विदेश मंत्रालय ने 5 अनिवासियों के पासपोर्ट रद्द किए
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| विदेश मंत्रालय ने उन पांच अनिवासियों के पासपोर्ट रद्द करने का फैसला किया है, जिनके खिलाफ इंटीग्रेटेड नोडल एजेंसी (आईएनए) द्वारा लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है।
महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। डब्ल्यूसीडी के मुताबिक, वैवाहिक विवादों से निपटने वाली अंतर-मंत्रालयी इकाई आईएनए ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस सप्ताह की शुरुआत में मुलाकात की और उन लोगों के पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की, जिनके खिलाफ एलओसी जारी की गई है। इकाई के अध्यक्ष सचिव राकेश श्रीवास्तव हैं।
डब्ल्यूसीडी मंत्रालय ने कहा कि अनिवासियों से संबंधित वैवाहिक विवाद से जुड़े 40 मामले सामने आए हैं, जिसमें से छह को गंभीर पाया गया और एलओसी जारी की गई।
सरकार ने पिछले महीने वैवाहिक विवाद के पांच मामलों को एलओसी जारी करने के लिए उपयुक्त पाया और उसके बाद संबंधित अनिवासियों को नोटिस जारी कर दिए गए। इस महीने की शुरुआत में मंत्रालय ने कहा कि उसने वैवाहिक विवाद में एक अन्य एलओसी जारी करने का फैसला किया है।
मंत्रालय के मुताबिक, अनिवासियों से जुड़े आपराधिक मामलों में जांच एजेंसी द्वारा एलओसी संोय अपराधों में जारी किया जा सकता है। यह उस वक्त जारी किया जाता है, जब विदेशी पति जानबूझकर गिरफ्तारी से बच रहा हो या फिर गैर जमानती वारंट एवं अन्य उपायों के बावजूद सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं हो रहा हो। साथ ही यह उस वक्त भी जारी किया जाता है जब आरोपी के सुनवाई और गिरफ्तारी से बच निकलने के लिए देश छोड़ने की संभावना होती है।
आईएनए ने विदेश मंत्रालय से उसके द्वारा जारी छठे एलओसी के संबंध में पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की है।