IANS

गोपीचंद ने किया हैदराबाद हंटर्स अकादमी का उद्घाटन

हैदराबाद, 30 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय बैडमिटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने बुधवार को हैदराबाद हंटर्स अकादमी का उद्घाटन किया। इस मौके पर दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया, जिसमें तेलंगाना के करीब 150 बच्चों ने हिस्सा लिया।

तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर हैदराबाद हंटर्स ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 50,000 रुपये रही।

इस टूर्नामेंट के दौरान गोपीचंद बैडमिंटन कोर्टों में मौजूद रहे। उन्होंने एक बयान में कहा, यह अकादमी शहर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रयासरत रहेगी और पेशेवर उद्देश्यर के साथ बैडमिंटन का प्रचार करेगी।

प्रीमियर बैडमिटन लीग का समापन विजेता के रूप में रहते हुए करने के बाद हैदराबाद हंटर्स अपनी नई अकादमी के साथ इस शहर से एक रिश्ता जोड़ लिया है।

इस अकादमी के निर्माण के साथ ही पीबीएल फ्रेंचाइजी हैदराबाद हंटर्स ने शहर में बैडमिंटन के विकास और प्रचार में एक मुख्य भूमिका निभाते हेतु बड़ा कदम उठाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close