IANS
कोलकाता में सैनिक की मौत, निपाह वायरस से मृत्यु की आशंका
कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)| एक सैनिक की यहां संदिग्ध निपाह वायरस संक्रमण से मौत हो गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, केरल निवासी सीनू प्रसाद पूर्वी कमांड मुख्यालय फोर्ट विलियम में पदस्थापित थे।
उन्हें यहां 20 मई को कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 25 मई को उनकी मौत हो गई।
प्रसाद 13 मई को ड्यूटी दोबारा ज्वाइन करने से पहले केरल से एक माह की छुट्टी बीता कर लौटे थे।
उनके बॉडी फ्लूइड्स को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी भेजा गया है जो देश में निपाह वायरस की पुष्टि करने वाली एकमात्र एजेंसी है।
प्रवक्ता ने कहा, पुणे से एनआईवी की रपट जब तक नहीं आ जाती, तब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है कि मामला निपाह वायरस का है या नहीं।