एचएमडी ग्लोबल ने 3 नए नोकिया स्मार्टफोन्स पेश किए
मॉस्को, 30 मई (आईएएनएस)| नोकिया स्मार्टफोन्स बनानेवाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने तीन नए किफायती स्मार्टफोन्स की घोषणा की है, जिसमें नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 2.1 शामिल हैं।
कंपनी ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा कि ये स्मार्टफोन्स एंड्रायड वन और एंड्रायड गो के साथ ही असली, सुरक्षित और अप-टू-डेट एंड्रायड अनुभव प्रदान करेंगे, जिसमें गूगल असिस्टेंट भी शामिल है।
नए नोकिया 5.1 में 5.5 इंच की फुल एचडीप्लस डिस्प्ले होगा, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 होगा। इसमें 2.0 गीगाहट्र्ज का मीडियाटेक हेलियो पी18 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी/3जीबी रैम और 16जीबी/32जीबी इंटरनल मेमोरी है।
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फ्लैश के साथ है और आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
नोकिया 5.1 में दो स्टोरेज/रैम विकल्प है और जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसकी कीमत 189 यूरोज रखी गई है।
नोकिया 3.1 में 5.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्लले है और इसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक 6750 प्रोसेसर लगा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
नोकिया 3.1 भी दो स्टोरेज/रैम विकल्प के साथ होगा, जिसमें 2जीबी/16जीबी और 3जीबी/32 जीबी शामिल है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है। इसकी कीमत 115 डॉलर रखी गई है।