IANS

ओडिशा : ट्रेन के पार्सल वैन में लगी आग, यात्री सुरक्षित

भुवनेश्वर, 30 मई (आईएएनएस)| ओडिशा के केंदुझार जिले में बुधवार को केंदुझार-भुवनेश्वर फास्ट पैसेंजर ट्रेन की पार्सल वैन में आग लग गई।

रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ईस्ट कोस्ट रेलवे अधिकारी ने कहा कि कुछ यात्रियों ने चिलिकिदरा स्टेशन के पास ट्रेन के पार्सल वैन से आग निकलते देखा और लोको पॉयलट को सर्तक किया, जिसने ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन से सामान की बोगी को अलग किया गया और अग्निशमन दल के लोगों ने आग बुझाना शुरू किया।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक बयान में कहा गया, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने केडीजेआर पर एक पार्सल वैन में सामान भरा और इसे पैसेंजर ट्रेन के इंजन के बगल में जोड़ा गया। धुआं इसी पार्सल वैन से आ रहा था। रेल इंजन को अलग किया गया और पार्सल वैन व अन्य कोचों को एक दूसरे से दूर किया गया।

अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close