दोस्ताना मैच से पहले इटली में प्रशिक्षण कर रही कोलंबिया टीम
कार्नागो (इटली), 30 मई (आईएएनएस)| कोच जोस पेकरमान की कोलंबिया फुटबाल टीम बर्गामो में मिस्र के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैच से पहले इटली में प्रशिक्षण कर रही है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया और मिस्र के बीच यह दोस्ताना मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
कोलंबिया टीम के कोच पेकरमान को 35 सदस्यीय प्रारंभिक टीम के खिलाड़ियों में से 23 सदस्यीय फाइनल टीम को तैयार करना है।
इस 35 सदस्यीय प्रारंभिक टीम 11 दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो 2014 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर करने वाली कोलंबियाई टीम में शामिल थे। इसमें जेम्स रोड्रिगेज, गोलकीपर डेविड ओस्पीना जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
कोलंबिया को रूस में 14 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए ग्रुप-एच में पोलैंड, सेनेगल और जापान के साथ शामिल किया गया है।
कोलंबिया की टीम फीफा विश्व कप का आगाज 19 जून को जापान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।