‘आईएस ने सीरिया में अपनी ‘खिलाफत’ के दौरान 2,900 नागरिक मारे’
दमिश्क, 30 मई (आईएएनएस)| सीरिया में अपनी हुकूमत कायम करने के दौरान आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कुल 2,900 नागरिकों की हत्या की थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि जून 2014 में अपनी स्वघोषित खिलाफत (हुकूमत) के दौरान आईएस ने सैनिकों, प्रतिद्वंद्वी आतंकवादियों और नागरिकों सहित करीब 5,170 लोगों की जान ली थी।
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरिया में आईएस का नियंत्रण अब महज तीन फीसदी इलाके तक रह गया है। यह अपने अधिकांश इलाके सीरियाई सेना और अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के हाथों हार चुका है।
आईएस अब होम्स प्रांत के कुछ पूर्वी ग्रामीण इलाके और दियर अल-जौर और पूर्वी सीरिया के दियर अल-जौर के कुछ उत्तरी ग्रामीण इलाके में सक्रिय है।
इसके अलावा आईएस का दक्षिणी प्रांत डारा के यरमौक और उत्तरी सीरिया के हसाकाह प्रांत के कुछ ग्रामीण इलाकों पर कब्जा है।
निगरानी समूह ने कहा कि हजारों किलोमीटर तक के क्षेत्रों पर से नियंत्रण को खोने के बावजूद आईएस का सीरिया में खून बहाना जारी है। आतंकवादी संगठन ने पिछले दो महीनों में नागरिकों और प्रतिद्वंद्वी लड़ाकों की हत्या की है।