Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

उत्तर प्रदेश के पहले आंचलिक पत्रकार सम्मेलन की खास झलकियां

सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लगभग 800 पत्रकार हुए शामिल

उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सीएमएस ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश का पहला आंचलिक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम 30 मई यानी कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक शामिल हुए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और डॉ. दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

उत्तर प्रदेश के पहले आंचलिक पत्रकार सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन।

आंचलिक पत्रकार सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लगभग 800 पत्रकार शामिल हो रहे हैं। पत्रकारों के अला वा इसकार्यक्रम में कई अन्य दिग्गज भी शिरकत कर रहे हैं। पत्रकार सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय पत्रकारिता के समक्ष बदले समय में आ रही चुनौतियां और उनसे निपटने पर विचार-विमर्श करना है। यहां सभी पत्रकारों को मिलेगा एक मंच जहां से वो उन संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों से सीधा संवाद कर सकेंगे जो पत्रकारिता करते हुए नीति-निर्धारकों पर अपना असर डालते हैं।

आइए देखते हैं उत्तर प्रदेश के पहले आंचलिक पत्रकार सम्मेलन की कुछ झलकियां …

उत्तर प्रदेश के पहले आंचलिक पत्रकार सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों के लिए बनाया गया खास हस्ताक्षर बोर्ड।
आंचलिक पत्रकार सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लगभग 800 पत्रकार शामिल हो रहे हैं।
पत्रकार सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य है क्षेत्रीय पत्रकारिता के समक्ष बदलते समय में आ रही चुनौतियां का निपटारा कैसे हो।

 

आंचलिक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक।
उत्तर प्रदेश के पहले आंचलिक पत्रकार सम्मेलन के मीडिया पार्टनर बना लाइव उत्तर प्रदेश और आज की खबर न्यूज़ नेटवर्क । 
आंचलिक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते यूपी कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक।

इस आयोजन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ” मैं रमेश अवस्थी जी के इस आयोजन और स्वछता अभियान के लिए बधाई देता हूं और नेशनल मीडिया कल्ब NMC के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।एनएमसी को आगे बढ़ने में सरकार का पूरा सहयोग है और रहेगा। ”

प्रदेश भर से आए पत्रकारों का हुआ स्वागत।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close