IANS

भारतीय, पाकिस्तानी सैन्य कमांडरों ने शांति के लिए बातचीत की

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडरों ने मंगलवार को एक विशेष हॉटलाइन संपर्क के जरिए बातचीत की और सीमा पर लगातार जारी गोलीबारी व दोनों तरफ हताहतों की संख्या बढ़ने के बीच जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पर शांति की बचनबद्धता जताई।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, हॉटलाइन व्यवस्था की पहल पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक(डीजीएमओ) मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने शाम छह बजे अपने भारतीय समकक्ष अनिल चौहान के साथ की।

प्रवक्ता के अनुसार, दोनों डीजीएमओ ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की।

प्रवक्ता ने कहा, लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष के प्रस्ताव पर सहमति जताई, जिसमें शांति स्थापित करने और नागरिकों की तकलीफ कम करने के लिए ईमानदार उपाय करने की पेशकश की गई है।

प्रवक्ता के अनुसार, दोनों 2003 के संघर्षविराम समझौते को ‘पूरी तरह से’ लागू करने और इसका उल्लंघन नहीं करने को लेकर सहमत हुए।

प्रवक्ता ने कहा, इस बात पर भी साझा सहमति जताई गई कि किसी भी मुद्दे पर संयम अपनाया जाएगा और मुद्दे को हॉटलाइन संपर्क और स्थानीय कमांडर स्तर पर सीमा बैठकों के जरिए सुलझाया जाएगा।

पाकिस्तानी सेना ने एक सांकेतिक बयान में कहा कि दोनों तरफ से संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन न हो, इसके लिए विशेष हॉटलाइन संपर्क स्थापित किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close