IANS

दिग्विजय, गडकरी को मानहानि मामला वापस लेने की अनुमति

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले को यहां एक अदालत ने मंगलवार को निपटा दिया।

दोनों नेताओं ने इस मामले को खत्म करने की इच्छा जाहिर की थी। अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी ने दोनों की तरफ से मामला वापस लेने के लिए दाखिल एक संयुक्त आवेदन को मंजूरी दे दी।

भाजपा नेता गडकरी ने 2012 में सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि गडकरी का भाजपा सांसद अजय संचेती के साथ व्यापारिक संबंध हैं। संचेती कथित तौर पर कोयला ब्लॉक आवंटन में एक बड़े लाभार्थी रहे हैं।

गडकरी ने अदालत में दर्ज कराए गए अपने बयान में संचेती के साथ किसी भी तरह के व्यापारिक संबंध होने से इनकार किया था और कहा था कि सिंह ने पूरी तरह झूठा और बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं, जिसके जरिए वह यह बताना चाहते हैं कि संचेती को कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए गडकरी जिम्मेदार रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close