प्रीमियर फुटसाल पूरी तरह नाकाम रहा : फिगो
नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| पुर्तगाल के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी और प्रीमियर फुटसाल के अध्यक्ष लुइस फिगो ने इस फाइव-ए-साइड टूर्नामेंट को पूरी तरह नाकाम बताते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है।
फिगो 2016 के पहले संस्करण से ही इसके अध्यक्ष हैं। फिगो ने एक बयान में कहा, मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं प्रीमियर फुटसाल लीग का मानद अध्यक्ष नहीं हूं। प्रीमियर फुटसाल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ मैंने अपने रिश्ते खत्म कर दिए हैं।
उन्होंने कहा, दो वर्षों के सहयोग के बाद अपने प्रतिनिधियों और अधिकारियों की नाकामी को ध्यान में रखते हुए, मैंने इस परियोजना को छोड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट अपने रास्ते से भटक गया है लेकिन वह इस खेल के विकास के लिए अपना समर्थन करना जारी रखेंगे।
फिगो ने कहा, प्रीमियर फुटसाल ने आगे बढ़ने और परियोजना पर काम करने वाले लोगों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने के प्रति अपने रास्ते से भटक गया है, फिर भी मैं फुटसाल खेल के विकास के लिए इसे अपना समर्थन देना जारी रखूंगा।