इजरायल के निवासी बनने के योग्य हुए चेल्सी के मालिक रोमन
लंदन, 29 मई (आईएएनएस)| चेल्सी फुटबाल क्लब के मालिक और रूस के अरबपतियों में से एक रोमन अब्रामोविक अब इजरायल के निवासी बनने के लिए तेल अवीव पहुंच गए हैं।
ब्रिटेन में अपने वीजा के नवीनीकरण पर अनिश्चितता रहने के कुछ दिनों बाद ही इजरायल की नागरिकता लेने के लिए रोमन तेल अवीव पहुंच गए हैं।
अप्रवासन अधिकारी ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा कि उनके निवेशक वीजा की अवधि कुछ सप्ताह पहले समाप्त होने के बाद मॉस्को के इजरायली दूतावास में उनका साक्षात्कार हुआ था।
रोमन 51 साल के हैं और अगर उन्हें इजरायल की नागरिकता मिलती है, तो वह इजरायल के सबसे अमीर इंसान बन जाएंगे। फॉर्ब्स पत्रिका के अनुसार, वह 11.5 अरब डॉलर के मालिक हैं।
लंदन और मॉस्को के बीच राजनयिक तनाव बढ़ने के कारण रोमान के नए वीजे में परेशानी खड़ी हो गई।
रोमन इस कारण एफए कप फाइनल में शामिल नहीं हो पाए थे। इस फाइनल मैंच में चेल्सी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को मात दी थी।