सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित, 4 टॉपर
नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए। चार विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव अनिल स्वरूप ने सोमवार को घोषणा की थी कि नतीजे मंगलवार को अपराह्न् चार बजे तक घोषित किए जाएंगे।
हालांकि, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉटनिकडॉट इन पर अपराह्न् 1 बजने के कुछ देर बाद ही नतीजे घोषित कर दिए गए।
डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आर.पी. स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदिनी गर्ग और कोचीन के भावन्स विद्यालय की श्रीलक्ष्मी जी. ने 499 अंक लाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.70 रहा, जिसमें लड़कियों की उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 3.35 प्रतिशत ज्यादा रहा।
उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर तिरुवनंतपुरम, चेन्नई और अजमेर ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया, जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 99.60, 97.37 और 91.86 रहा।
दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर की तुलना में कम 78.62 प्रतिशत रहा।
परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 131,493 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए, वहीं 27,476 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।