Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
देश की आज़ादी से उत्तराखंड राज्य के आंदोलन तक हिंदी पत्रकारों की रही अहम भूमिका : सीएम
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर मीडिया प्रतिनिधियों की सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों विशेषकर हिन्दी मीडिया से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 19वीं सदी में अनेक प्रकार की समाजिक कुरीतियों को रोकने व भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पत्रकारों ने समाज में जन जागरूकता लाने का कार्य किया।हिन्दी पत्रकारिता सदैव मिशनरी भाव का पर्याय रही है।
” लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। उत्तराखंड में भी हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है। उत्तराखंड के पत्रकारों ने देश की आज़ादी के आन्दोलन से लेकर उत्तराखंड राज्य आन्दोलन तक अपनी लेखनी के माध्यम से जनजागरूकता का कार्य का कार्य किया है।” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा।