Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

Video : UP-ATS के एडिशनल एसपी राजेश साहनी ने खुद को गोली से उड़ाया

उत्तर प्रदेश के एटीएस हेडक्वॉर्टर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के एटीएस हेडक्वॉर्टर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

राजेश साहनी के ड्राइवर ने बताया कि वह आज अपनी पिस्टल कार में ही भूल गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद अपनी पिस्टल मुझसे मंगवाई। जब मैं उन्हें पिस्टल देकर वापस लौटा तो उसके 10 मिनट बाद मुख्यालय से गोली चलने की आवाज़ आई। लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि राजेश वहां औंधे मुंह पड़े हुए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

1992 बैच के पीपीएस सेवा में चुने गए राजेश साहनी 2013 में अपर पुलिस अधीक्षक बने थे। वह मूलतः बिहार के पटना के रहने वाले थे। राजेश साहनी ने बीते सप्ताह आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी समेत कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

राजेश साहनी की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। उन्होंने कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। वह एटीएस में एएसपी के पद पर तैनात थे। गोमती नगर स्थित हेडक्वॉर्टर में उनका ऑफिस था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close