बोर्ड परीक्षा में कम अंक मिले हैं, तो जल्द उठाएं उत्तराखंड बोर्ड की इस सुविधा का फायदा
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हो चुका है
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हो चुका है। परीक्षा परिणाम आने के बाद कई छात्रों को खुशी हुई, तो कहीं कई छात्रों को परीक्षा में कम अंक आने के कारण निराश होना पड़ा। अगर आपके परीक्षा नें कम अंक आए हैं, तो यह खबर आपके के लिए बेहद खास है।
उत्तराखंड बोर्ड छात्रों को स्क्रूटनी का मौका दे रही है। बोर्ड के मुताबिक, जल्द ही स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट ( www.ubse.uk.gov.in ) पर जारी किया जाएगा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) के सभापति एवं निदेशक आर. के. कुंवर ने बताया, ” रिजल्ट जारी होने के बाद तीन दिन तक बोर्ड दफ्तर बंद रहता है। बोर्ड कार्यालय में काम शुरू होते ही स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं को अपनी मार्किंग से आपत्ति है, वह तुरंत इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर फॉर्म अपलोड किया जाएगा।”