डिवाइन ऑर्गेनिक्स को ‘राइजिंग ब्रांड ऑफ इंडिया’ पुरस्कार
नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| ऑर्गेनिक पर्सनल केयर ब्रांड डिवाइन ऑर्गेनिक्स ने ‘प्रेस्टीजियस ब्रांड्स ऑफ इंडिया’ तथा ‘ब्रांड्स ऑफ द डेकेड 2018’ की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार जीते हैं। ये पुरस्कार बीएआरसी एशिया द्वारा दिए गए।
डिवाइन ऑर्गेनिक्स ईसीओसीसीआरटी द्वारा प्रमाणित ‘कॉसमॉस वी2’ प्रॉडक्ट्स की समग्र रेंज के लिए प्रसिद्ध है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि ‘राइजिंग ब्रांड ऑफ इंडिया’ का खिताब जीतने से पहले डिवाइन ऑर्गेनिक्स को तीन चरणों वाली कड़ी शोध प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। ‘ब्रांड ऐडवर्टाइजिंग रिसर्च एंड कंसल्टिंग’ (बीएआरसी) एशिया द्वारा संचालित इस शोध प्रक्रिया तो इस तरह से स्थापित किया गया कि केवल योग्य ब्रांडों को ही पुरस्कार मिल पाए। बीएआरसी एशिया एक अग्रणी स्वतंत्र शोध एवं ब्रांड लिस्टिंग एजेंसी है, जो इस अवार्ड कॉन्सेप्ट की अग्रदूत है।
डिवाइन ऑर्गेनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक गौतम धर ने पुरस्कार मिलने पर कहा, डिवाइन ऑर्गेनिक्स एक ऐसा ब्रांड है जो मानव त्वचा के लिए सबसे सुरक्षित समाधान पेश करने के लिए प्रयासरत है। अपने ब्रांड के जरिए हम दुनिया भर में करोड़ों लोगों के जीवन में अर्थपूर्ण परिवर्तन लाना चाहते हैं। प्रकृति के एकदम शुद्ध सत्व को प्रस्तुत करते हुए हम सुंदरता एवं आनंद के कॉन्सेप्ट को नए मायने देने की कोशिश कर रहे हैं।