एनएसडीसी ने सिंगापुर पॉलीटेक्निक, टेमासेक फाउंडेशन इंटरनेशनल से साझेदारी की
सिंगापुर/नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| भारत के कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र में प्रशिक्षकों और निर्धारकों की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सिंगापुर पॉलीटेक्निक (एसपी) और टेमासेक फाउंडेशन इंटरनेशनल से साझेदारी की है।
एनएसडीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस साझेदारी का लक्ष्य तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (टीवीईटी) कार्यक्रम चलाना है और 300 शैक्षिक नेतृत्व और विशेषज्ञों की क्षमता तैयार करना है, जो देश भर में इन अकादमियों का प्रबंधन कर सकें। इस कार्यक्रम की मदद के लिए टेमासेक फाउंडेशन इंटरनेशनल 5,02,955 डॉलर धन मुहैया कराएगा।
एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया, भारत में विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता प्रशिक्षकों और निर्धारकों की तत्काल आवश्यकता है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए हमने सिंगापुर पॉलीटेक्निक और टेमासेक फाउंडेशन इंटरनेशनल के साथ साझेदारी से खुश हैं।
टेमासेक फाउंडेशन इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी बेनेडिक्ट चेओंग ने कहा, हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम भारत भर में प्रशिक्षक और निर्धारक अकादमियों की स्थापना के लिए एनएसडीसी की योजनाओं में योगदान देगा और भारत व सिंगापुर के टीवीईटी संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाएगा।