IANS

अरबन लैडर का पहला स्टोर एनसीआर में खुला

गुरुग्राम, 28 मई (आईएएनएस)| फर्नीचर एवं होम डेकोर ब्रांड अरबन लैडर ने एनसीआर में अपने पहले स्टोर का उद्घाटन किया। गुरुग्राम के मेगा मॉल में करीब चार हजार वर्गफीट स्पेस में फैला यह स्टोर ग्राहकों को शानदार डिजाइन एवं बेहतरीन सेवा का अनुभव प्रदान करता है।

अरबन लैडर के सीईओ एवं सह-संस्थापक आशीष गोयल ने कहा, उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हुए हमने उन्हें शानदार डिजाइनों एवं बेहतरीन सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए गुरुग्राम में यह स्टोर खोला है। इस स्टोर में उपभोक्ता हमारे उत्पादों को छूकर, इनका अहसास कर सकेंगे और अपनी पसंद के अनुसार हमारे आधुनिक डिजाइन के फर्नीचर खरीद सकेंगे।

उन्होंने कहा, ओमनीचैनल स्ट्रैटेजी के चलते हमारा एओवी (एवरेज ऑर्डर वैल्यू) 24 फीसदी तक बढ़ गया है, तथा सीएसी (कस्टमर एक्वीजिशन कॉस्ट) में 43 फीसदी की कमी आई है। ब्रांड ने अपने ओमनीचैनल विस्तार के साथ ही अन्य चैनलों को भी अपने साथ जोड़ा है।

आशीष गोयल ने कहा, कंपनी ने एनसीआर में तीन स्टोर खोलने की योजना बनाई है, गुरुग्राम का यह स्टोर इसी श्रृंखला में पहला स्टोर है। स्टोर का वीएम और लेआउट एक पुरस्कार विजेता इन-हाउस टीम ने तैयार किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close