प्योंगयांग संग उच्चस्तरीय वार्ता की तैयारी कर रहा सियोल
सियोल, 28 मई (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के साथ इस सप्ताह होने वाली उच्चस्तरीय वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया तैयारियों में जुटा हुआ है।
इस वार्ता में पिछले महीने उनके नेताओं के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर बैठक के बाद के कदमों पर चर्चा होगी। एकीकरण मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, यह कदम दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की शनिवार की मुलाकात के बाद उठाया गया है। दोनों नेता 27 अप्रैल को हुई शिखर बैठक के बाद स्वीकृत पानमुनजोम घोषणा-पत्र को आगे ले जाने के प्रयास के रूप में इस शुक्रवार को उच्चस्तरीय अंतर कोरियाई वार्ता के लिए सहमत हुए थे।
मंत्रालय के प्रवक्ता बैक ताइ ह्यून ने कहा, हम बाद की कार्य-स्तर की तैयारियां कर रहे हैं।
उत्तर कोरिया ने सैन्याभ्यास के मुद्दे को उठाते हुए 16 मई को दक्षिण कोरिया के साथ प्रस्तावित एक बैठक रद्द कर दी थी, जिसका उद्देश्य पिछले महीने शिखर बैठक में हुए समझौतों को लागू करने के लिए ठोस कदमों पर चर्चा करना था।
बैठक को रद्द करने का फैसला पानमुनजोम के ट्रस गांव में होने वाली बैठक के लिए दोनों पक्षों द्वारा प्रतिनिधिमंडल की सूची के आदान-प्रदान के कुछ घंटों बाद आया था।
अगर बैठक फिर से शुरू होती है तो दोनों कोरियाई देशों के अधिकारियों द्वारा विस्तृत कदमों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है, ताकि पिछले महीने उनके नेताओं के बीच हुए समझौते को लागू किया जा सके ।