IANS

केलॉग्स बना सीएट यूटीटी का स्पांसर

मुम्बई, 28 मई (आईएएनएस)| देश के अग्रणी ब्रेकफास्ट सीरियल ब्रांड-केलॉग्स ने देश के एकमात्र टेबल टेनिस पेशेवर लीग-सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (सीएट यूटीटी) के साथ स्पांसर के तौर पर करार किया है। इन दोनों की साझेदारी को सीएट यूटीटी पावर्ड बाई केलॉग्स नाम दिया गया है।

सिएट यूटीटी अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है और इस साल देश और दुनिया के टॉप टेबल टेनिस खिला़िड़यों के साथ छह फ्रेंचाइजी टीमें वर्चस्व की लड़ाई में होंगी। भारतीय स्टार खिलाड़ियों में राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी चमक दिखा चुकीं मानिका बत्रा के अलावा शरत कमल भी शामिल हैं।

सिएट यूटीटी के दूसरे सीजन की शुरुआत 14 जून से हो रही है और इस साल इसका आयोजन पुणे और नई दिल्ली में होगा। फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा।

केलॉग्स इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी सुमति माथुर ने कहा, सिएट यूटीटी के साथ जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। हम आशा करते हैं कि इसमें हिस्सा ले रहे एथलीट अपनी क्षमता के अंत तक प्रदर्शन करेंगे और आगामी सीजन को लेकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

सिएट यूटीटी की सह-मालकिन वीता दानी ने कहा, केलॉग्स को अपने परिवार को शामिल करके हमें खुशी हो रही है। केलॉग्स का हमारे साथ आना यूटीटी की व्यापकता का प्रतीक है। इससे में देश में टेबल टेनिस को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी। हम केलॉग्स के साथ अपनी इस सफल साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close