IANS

उप्र : भीषण गर्मी में भी जारी रहा भाकियू का धरना

गौतमबुद्ध नगर, 27 मई 2018 (आईएएनएस/आईपीएन)। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहा सूरजपुर कलैक्ट्रेट में किसानों का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान चंद्रपाल बाबूजी नवादा की अध्यक्षता में किसानों ने पंचायत की।

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण व प्रशासन एसी में बैठ कर आराम फरमा रहे हैं, यहां किसान गर्मी में अपना शरीर जलाकर अपने हक को मांग रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगे रही है। प्राधिकरण व प्रशासन की मंशा इसी से स्पष्ट हो जाती है कि वो किसानों का कितना भला चाहती है।

एनसीआर मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि किसानों की नजरअंदाजी बर्दाशत नहीं की जाएगी। भाकियू आगामी 28 मई को फिर से महापंचायत करेगा, जिसमें किसान अपने परिवार के साथ शामिल होगा। किसानों के भविष्य और उनके हक के लिए कितनी भी गर्मी सहनी पड़े सही जाएगी, लेकिन मांगें प्रशासन व प्राधिकरण को माननी होंगी।

पंचायत में पप्पू अवाना, ईश्वर अवाना, प्रेम सिंह, रामपाल, धर्मपाल, बनवारी, बलिराम प्रदीप, रघुराज शर्मा, नरेंद्र नगर, रितिक नागर, फिरराम तोमर आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close