IANS

ईरान ने यूरेनियम संवर्धन के खिलाफ अमेरिका की टिप्पणी खारिज की

तेहरान, 27 मई (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो की टिप्पणी को खारिज किया है। पोंपियो ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि ईरान को यूरेनियम का संवर्धन बंद करना चाहिए और इसके बजाय सामग्री आयात करनी चाहिए।

मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासमी ने शनिवार को कहा, हम पोंपियो का विदेश नीति व कूटनीति की दुनिया में स्वागत करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम से वाकिफ नहीं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कासमी ने कहा कि यूरेनियम संवर्धन ईरान का ‘वैध अधिकार’ है।

ईरान के प्रवक्ता ने कहा, ईरान के यूरेनियम संवर्धन का वैध अधिकार स्थापित हो चुका है। इसलिए मेरा मानना है कि वह घटनाक्रम से अपडेट नहीं हैं और वह अपने पराजित पूर्ववर्तियों के शब्द दोहरा रहे हैं।

उन्होंने कहा, इस तरह की टिप्पणियां हमें व दुनिया को समझ में नहीं आती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close