पाकिस्तान ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया : रूट
लंदन, 27 मई (आईएएनएस)| लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों मिली नौ विकेट की करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने विपक्षी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहली पारी में 184 रन पर आलआउट कर दिया और फिर अपनी पहली पारी में 363 रन बनाकर 179 रन की बढ़त कर ली। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 242 रन ही बना सकी जिसके बाद पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 63 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने चौथे दिन रविवार को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस हार के बाद इंग्लैंड सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है और अब उस पर सीरीज बचाने का खतरा मंडराने लगा है।
रूट ने मैच के बाद कहा, हम खेल के तीनों क्षेत्रों में विफल रहे। पहली पारी में और अधिक रन बनाने की जरूरत थी। पाकिस्तान ने परिस्थतियों को मात देकर उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया, लेकिन हम खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
उन्होंेने कहा, टॉस को लेकर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि इसमें हार और जीत लगी रहती है। यदि हम 250 या 300 के स्कोर तक पहुंचते तो यह एक अलग ही मैच होता। हमने कुछ खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए। उम्मीद है कि अगले मैच में वापसी करेंगे और हम ऐसा कर सकते हैं।