IANS

टीसीएस वल्र्ड 10 किलोमीटर मैराथन में संजीवनी का नया रिकॉर्ड

बेंगलुरू, 27 मई (आईएएनएस)| भारत की लंबी दूरी की धावक संजीवनी जाधव ने यहां टीसीएस वल्र्ड 10 किलोमीटर मैराथन के 11वें संस्करण में रविवार को नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। पिछले वर्ष एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर में कांस्य पदक जीतने वाली संजीवनी ने 33 मिनट 38 सेकेंड में अपना रेस पूरा किया और नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पिछले साल वह यहां उपविजेता रही थी और 36 मिनट 13 सेकेंड में रेस को पूरा किया था।

संजीवनी ने 2009 के उस नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा जो उस समय कविता राउत ने बनाया था। कविता ने टीसीएस वल्र्ड 10 किलोमीटर मैराथन रेस को 34 मिनट 32 सेकेंड में पूरा किया था। संजीवनी के अलावा मोनिका अथारे और स्वाति गद्दावे ने भी मैराथन में हिस्सा लिया।

स्वाति इससे पहले दो बार यहां चैंपियन रह चुकी है लेकिन वह इस बार अपने तीसरे खिताब से चूक गईं। संजीवनी ने उन्हें सात किलोमीटर बाद जाकर पछाड़ दिया। स्वाति 35 मिनट और 25 सेकेंड के साथ दूसरे जबकि किरणजीत कौर स्वाति से 17 सेकेंड पीछे, तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों में सुरेश कुमार और मान सिंह दो शीर्ष भारतीय रहे। सुरेश और मान ने 30 मिनट और 12 सेकेंड का समय लेकर फिनिश लाइन को पार किया लेकिन दोनों भारतीय शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके। इसके अलावा शंकर मान थापा भी शीर्ष-10 में जगह नहीं बना सके।

अंतर्राष्ट्रीय धावकों में पुरुष व महिला दोनों वर्गों में केन्या का ही दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में ज्योफ्रे केमवोरार ने 28 मिनट और 18 सेकेंड के साथ तो महिला वर्ग में एजनीस तिरोप ने 31 मिनट और 19 सेकेंड के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close