गोडैडी ने लांच किया अगली पीढ़ी का वर्चुअल प्राइवेट सर्वर
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)| ग्लोबल वेब होस्ट व क्लाउड कंपनी गोडैडी ने रविवार को भारत में अपनी अगली पीढ़ी के वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (वीपीएस) लांच करने की घोषणा की। वीपीएस में वेब पेशेवरों के लिए उच्च प्रदर्शन क्षमता से प्रबंधित होस्टिंग सॉल्यूशन डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए वीपीए की संरचना प्रक्रिया वेब पेशेवरों और छोटे व्यापारों की जरूरत के अनुसार तीव्र गति और आसानी से पहुंच बनाने को लेकर सरल व कारगर बनाया गया है। साथ ही, गोडैडी के अवार्ड विनिंग सपोर्ट पर चौबीसों घंटे पहुंच बनाना आसान बनाया गया है।
गोडैडी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर व वाइस प्रेसिडेंट निखिल अरोड़ा ने कहा, हमारा वर्चुअल प्राइवेट सर्वर व्यस्त वेब डेवलपर के लिए गेम चेंजर है। खासतौर से उनके लिए जो अपनी होस्टिंग की जरूरतों का शक्तिशाली व विश्वसनीय समाधान चाहते हैं।
अरोड़ा ने कहा, हमारी अगली पीढ़ी के वीपीएस होस्टिंग सॉल्यूशन से हमारे ग्राहकों को समय बचाने और अपने ग्राहक साइट का प्रदर्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पिछले महीने, कंपनी ने घोषणा की थी कि भारत में उसके ग्राहकों की तादाद 10 लाख से ज्यादा हो चुकी है।