पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव
इस्लामाबाद, 27 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने देश के अगले आम चुनावों के लिए 25 जुलाई की तारीख तय कर दी है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने 21 मई को राष्ट्रपति को संक्षिप्त विवरण भेज दिया और 2018 आम चुनाव को 25 से 27 जुलाई के बीच किसी भी तिथि पर कराने का प्रस्ताव दिया।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, हुसैन ने संक्षिप्त विवरण पर हस्ताक्षर करते हुए 25 जुलाई को चुनाव कराने की मंजूरी दी है।
चुनाव अधिनियम 2017 की धारा 57(1) के तहत राष्ट्रपति ने ईसीपी के परामर्श के साथ चुनाव की तारीख की घोषणा की, जिसके बाद आयोग को सात दिनों के भीतर चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करनी होगी।
ईसीपी के सूत्रों ने कहा कि चुनाव के लिए एक संभावित समय-सारणी तैयार है और आधिकारिक मंजूरी के बाद सोमवार को इसकी घोषणा की जा सकती है।
ईसीपी के एक अधिकारी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब नामांकन जांच अवधि को सात से बढ़ाकर आठ दिन और चुनाव प्रचार अवधि को 21 से बढ़ाकर 28 दिन किया गया है।
देश भर में करीब 85 हजार मतदान केंद्रों के साथ 2,85,000 मतदान बूथ बनाए गए हैं और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कैमरे लगाए जाएंगे।