IANS

मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल : आजाद

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)| राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने वादे निभाने में विफल रहे हैं।

आजाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कश्मीर वह राज्य था, जिसे मोदी ने चुनाव के दौरान सबसे अधिक भुनाया था। जम्मू एवं कश्मीर में वर्ष 1996 के बाद मोदी सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा नागरिक और सुरक्षा बल मारे गए हैं।

आजाद ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा वह क्षेत्र हैं, जिसपर प्रधानमंत्री ने चुनावी अभियान के दौरान भाषण दिया था। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की महत्ता को रेखांकित किया था और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अधिकतम वोट मिले।

कांग्रेस के नेता ने कहा, लेकिन आज राष्ट्रीय सुरक्षा कहां है? राष्ट्रीय सुरक्षा का मतलब केवल देश की राष्ट्रीय अखंडता नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा का मतलब है जहां लोग सुरक्षित रहते हैं। इसका मतलब है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की सुरक्षा मौजूद होती है। लेकिन मोदी सरकार के अंतर्गत, कोई भी सुरक्षित नहीं है।

कांग्रेस नेता ने पठानकोट, ऊरी, नगरोटा जैसी घटनाओं का उल्लेख किया, जिसमें कई सुरक्षा बल और नागरिक मारे गए थे।

वहीं इस मौके पर कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने मोदी की तरह प्रधानमंत्री की गरिमा को इतना नहीं गिराया था।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार के चार वर्षो की तुलना विश्वासघात, चालबाजी, बदले और झूठ से की। उन्होंने कहा कि यह चार शब्द मोदी सरकार के चार वर्ष को परिभाषित करते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विज्ञापन में बीते चार वर्षो में 4,600 करोड़ रुपये खर्च किए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close